कालोनी के बीच मुर्गीखाना खोलने से लोगो को हो रही परेशानी

कालोनी के बीच मुर्गीखाना खोलने से लोगो को हो रही परेशानी

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
धामपुर । नगर के मोहल्ला गोगाजीनगर निवासियो ने एक व्यक्ति पर कालोनी के बीच मुर्गीखाना खोलने का आरोप लगाया।नगरवासियों का कहना है कि कालोनी के बीच मुर्गीखाना होने से दुर्गंध व गंदगी के कारण बुरा हाल है ।उन्होंने पुलिस को तहरीर सौपकर मुर्गीखाने को हटवाने की मांग की है ।
कालोनी वासी नरेन्द्र, रामपाल विनोद अर्जुन सौरभमान, तेजपाल सिंह चन्द्रपाल सिंह तथा रामकिशन सहित अनेक लोगो का कहना है कि गोगाजीनगर में जाहरवीर गोगा जी सहित अन्य मंदिर आ रहे है।इंदिरानगर निवासी रामवतार सिंह ने आबादी के बीच में मंदिर के बिल्कुल सामने मुर्गीखाना खोल लिया है कालोनी के बीच मुर्गीखाना होने के कारण गंदगी तथा बदबू के मारे बुरा हाल है इससे मोहल्ले वासीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।दुर्गंध के मारे सांस लेना रहना भी मुहाल है वहीं मंदिर पूजा पाठ करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी वासियो का कहना है कि उन्होने इस सम्बन्ध में उस व्यक्ति से बस्ती के बीच से अपना मुर्गीखाना कहीं ओर खोलने को कहा।वह मानने को तैयार नही है ओर अपनी मनमनानी कर रहा है।मोहल्लेवासियो को उल्टा धमकी देता है। वहीं कालोनी वासियो ने अब तहसील दिवस सहित कोतवाल को तहरीर सौंप कर बस्ती के बीच से मुर्गीखाना हटवाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे पहले भी वह कई बार तहसील दिवस तथा पुलिस में शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाती अगर जल्द ही मुर्गी खाने के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कॉलोनीवासी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। वहीं इस सम्बन्ध में कोतवाल माधो सिंह बिष्ठ ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: