
आलमपुर में कलश यात्रा निकाली,सेवा करने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है
रिपोर्ट, अगम जैन
अफ़जलगढ़। गांव आलमपुर गाँवड़ी में मानव सेवा आश्रम लोक परलोक सुधार सत्संग नमः गुरु संजय शास्त्री के मार्गदर्शन में सत्संग का आयोजन किया गया इससे पूर्व महिलाओं द्वारा गाँव मे कलश यात्रा निकाली गई जो गली मोहल्ले से होती हुई हरिराज सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई। सत्संग में महाराज ने कहा कि माता पिता से बड़ा कोई गुरु नही है उनकी सेवा करने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। जीवन मे गुरु बनाने के लिए पहले परखना चाहिए उसके बाद गुरु बनाना चाहिए। सत्संग में हरिराज सिंह, रामकुंवर सिंह, अवनीश चौहान, बिट्टू सिंह, रोहित कुमार, लोकेंद्र सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक चौहान का सहयोग रहा वही कलश यात्रा में सुनीता देवी, अनिता, मंजुलता, सरोदा शर्मा, केशव देवी, इंद्रेश, प्रियंका, पिंकी, ममता आदि का सहयोग रहा।