
एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने ए,एस, चैक टीम, क्यूआरटी, डॉग स्क्वायड टीम के साथ जजी परिसर मे चेकिंग अभियान चलाया
रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर। सुरक्षा की दृष्टि से आज डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बिजनौर द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत मध्य नजर ए0एस0 चैक टीम, क्यूआरटी, डॉग स्क्वायड टीम के साथ जजी परिसर में सघन चेकिंग अ
भियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहनों को चेक किया गया तथा अनावश्यक रूप से न्यायालय में परिसर में घूम रहे लोगों को बाहर किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा और सुरक्षा से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जनपद बहुत ही शांतिप्रिय हैं यहां का माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। इस दौरान प्रभारी, न्यायालय सुरक्षा एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।