
ब्रिटिश नागरिक श्याम इंड्रिच बटुक मिला, गुमशुदगी की गई थी दर्ज
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नूरपुर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम यूपी 112 के माध्यम से थाना पर सूचना प्राप्त हुई की एक ब्रिटिश नागरिक जिसका नाम श्याम इंड्रिच बटुक है ,जो ऋषिकेश से राजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा निवासी ऋषिकेश नाम के चालक की टैक्सी से लखनऊ के लिए प्रातः 09:00 बजे रवाना हुए था। नूरपुर कस्बे में इंडियन पेट्रोल पंप के पास इन्होंने टैक्सी रुकवा कर लंच लेने के लिए कस्बे की तरफ चले गए व वापस नही लौटे।
इस सूचना पर थाना नूरपुर में इस व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गई। जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विदित हुआ कि यह विदेशी नागरिक स्वतः ही टैक्सी को छोड़कर गया था और स्वयं ही कस्बे में विचरण कर रहा था। आज गुमशुदा विदेशी नागरिक श्याम जिंतरीच बटुक मेहता कमिश्नरेट आगरा के थाना पर्यटन में विचरण करता हुआ मिला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।