नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सेवा भारती के सहयोग से जैन कन्या पाठशाला में लगाया गया
रिपोर्ट, शमीम अहमद न्यूज़ इंडिया टुडे
धामपुर। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सेवा भारती के सहयोग से जैन कन्या पाठशाला में लगाया गया ।शिविर धामपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी शिवदयाल सिंह जी को समर्पित रहा ।शिविर का शुभारंभ महेंद्र धनोरिया अमिताभ आदेश त्यागी जी श्री दिनेश चंद्र नवीन जी श्री दीपक जैन ने संयुक्त रूप से किया ।सेवा भारती की तरफ से आलोक जी उपस्थित रहे ।शिविर में डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉक्टर अनिल दास फिजीशियन ने लगभग 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराएं ।शिविर को सफल बनाने में संकेत अग्रवाल नवनीत कुमार गौरव चौहान साहिल कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।