
गाँव माननगर मे नालियो में भरी गंदगी सफाई कराने की मांग
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
अफ़जलगढ़। ग्राम पंचायत शाहपुर जमाल बीए के गाँव माननगर मे सफाई के अभाव में कूड़े के ढेर लगे है ग्रामीणों ने बीडीओ से गाँव मे सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने की मांग की है। गाँव माननगर मे शाहपुर जमाल मार्ग पर शिवमंदिर के सामने सड़क के दोनों ओर काफी कूड़ा करकट पड़ा है सफाईकर्मी सफाई नही करता है पंचायत में तीन गाँव होने की बजह से सफाई व्यवस्था का अभाव है। नालियों में कीचड़ पसरी है जिसमे से बदबू आने लगी है। ग्रामीण खुशीराम सिंह, लेखराज सिंह, महेंद्र सिंह, भोपाल सिंह, कृपाल आदि ने बताया कि सफाईकर्मी कभी कभार ही सफाई करने आता है गाँव मे काफी गंदगी है जिससे बीमारी फैलने का खतरा होने लगा है ग्राम प्रधान से सफाई कराने के लिए कहा लेकिन कोई नतीजा नही निकला ग्रामीणों ने बीडीओ से सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने की मांग की है। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत ललित कुमार ने सफाईकर्मियों को भेजकर सफाई कराने की बात कही है।