करेला व परवल के दाम बढ़े, वहीं परवल व करेले ने ख़ाने के स्वाद को कड़वा कर दिया

 करेला व परवल के दाम बढ़े, वहीं परवल व करेले ने ख़ाने के स्वाद को कड़वा कर दिया

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे

लखनऊ। सर्दी के जाने के साथ ही बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हाे रही है.ऐसे में सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. कुछ सब्जियों के दाम तो 50-80% तक कम हो गए हैं, वहीं दर्जन भर हरी सब्जियां लोगों को राहत दे रही हैं, लेकिन करेले के साथ परवल ने खाने के स्वाद को फीका कर दिया. यह दोनों सब्जियां मंडियों में 80-90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही हैं. बात करें अन्य हरी सब्जियों की तो उनके दामों में गिरावट आई है. इधर, कुछ दिनों बाद से शादियों का सीजन भी कम हो जाएगा, ऐसे में सब्जियों के दाम में और गिरावट की संभावना है. आइये जानते हैं सोमवार 20 फरवरी को क्या रहे दाम.

सब्जियों के दाम कम हो गए हैं, लेकिन परवल और करेला के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. सब्जी विक्रेता जुझार सिंह ने बताया ऐसा इसलिए क्योंकि परवल और करेला की लोकल आवक नहीं आ रही है. बाहर के मार्केट से सब्जी आ रही है, जिससे दाम बढ़े हुए हैं. इधर 30 रुपए किलो तक बिकने वाला टमाटर 4-5 रुपए किलो बिक रहा है. गोभी, बंधा के दाम आधे हो गए हैं. मिर्ची, शिमला मिर्ची, पालक सहित अन्य सब्जियां आधे से कम दाम पर मिल रही है.

मंडी भाव : मटर 18 रुपये, करेला 80 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 रुपये किलो, आलू (नया) 6 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 4 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 18 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 14 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 22 रुपये किलो, लौकी 18 रुपये किलो, परवल 90 रुपये किलो और नीबू 60 रुपये किलो, तोरई 55 रुपये किलो, धनिया 30 रुपये किलो, अदरक 35 रुपये किलो बिक रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: