
शादी में शामिल होने जा रहे लोगो को अज्ञात वाहन ने रौंदा दो की मौत
रिपोर्ट, शारिक ज़ैदी विशेष संवाददाता
स्योहारा। एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में उस समय बदल गयी जब बाइक पर सवार होकर एक परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें एक मासूम सहित दो की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पाइंदा पुर में एक शादी थी जिसका कार्यक्रम नगर स्थित एक वेंकट हाल में था जिसमे शामिल होने के लिए संजय पुत्र नरदेव अपने रिश्तेदार सतपाल पुत्र टेकचंद व अपने पुत्र प्रवण (7) के साथ बाइक पर सवार होकर आ रहा था नूरपुर मार्ग स्थित इकड़े के पुल पर एक अज्ञात स्विट कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण मासूम प्रवण व सतपाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संजय गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के पीएम के लिए व घायल के इलाज को बिजनोर रेफर किया है।
घटना के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गयी