
भोले के जयकारों से शिवमय होने लगा है वातावरण
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। महाशिवरात्रि पर्व जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही शिवभक्तों की टोलियां कांधे पर कांवड़ सजाए अपने गन्तव्य की ओर जा रहे है। दूरदराज से आये भोले के भक्त लगातार भूतपुरी के रामगंगा नदी के पुल के नीचे से होकर जंगलो के रास्ते सुआवाला निकल रहे है। वही नगीना से हरेवली अफजलगढ़ होकर कावड़िये जा रहे है। विभिन्न प्रकार के रंगों से सजी कांवड़े शोभायमान हो रही है। वातावरण भी भोले के जयकारों से शिवमय होने लगा है।
भूतपुरी पुल के नीचे व मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई है भूतपुरी में पिछले 15 साल से रामगंगा नदी के पुल के निकट स्थित शिवमंदिर पर शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल मनोज कुमार ने जगह जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है कोतवाल का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से शिवभक्तो को कोई परेशानी नही आने दी जाएगी।