
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में प्रदेश की दशा और दिशा में सकारात्मक परिर्वतन हुआ है:- राज्य मंत्री
रिपोर्ट, शमीम अहमद न्यूज़ इंडिया टुडे
बिजनौर। राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० शासन कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में प्रदेश की दशा और दिशा में सकारात्मक परिर्वतन के साथ-साथ आम नागरिकों की सोच में भी बदलाव आया है, जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी इंवेस्टर्स समिट 2023 में आए 33 लाख 50 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त करने के साथ देश-विदेश में हो रही उत्तर प्रदेश की प्रशंसा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि निवेश महाकुम्भ के इस आयोजन में 10 कन्ट्री पार्टनर, 40 देशों के 1000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों, पार्टनर कंट्री के 4 मंत्रीगण, 17 केंद्रीय मंत्रीगणों, 05 राजदूतों और उच्चायुक्तों और 25000 से अधिक डेलीगेट्स सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों तथा अन्य गणमान्य महानुभावों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया। यह आयोजन हमारी 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने वाला है।