चौधरी नरेश टिकैत ने शर्तो पर धरना समाप्त करने की घोषणा
13 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना
रिपोर्ट, मेराज सिद्दीकी न्यूज़ इंडिया टुडे
मुजफ्फरनगर। 13 दिन से मुजफ्फरनगर में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने की समाप्त करने की घोषणा। मुजफ्फरनगर 10 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के मैदान में भारतीय किसान यूनियन का धरना विगत 13 दिनों से चल रहा था इस धरने की अध्यक्षता लगातार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एवं संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश के द्वारा किया जा रहा था धरना लगातार विशाल होता जा रहा था आज बड़ी संख्या में किसान राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे एवं किसानों की आयोजित महापंचायत में शिरकत की विभिन्न शर्तों के आधार पर आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने धरना समाप्त करने की घोषणा की एवं आगामी धरना दिल्ली में प्रस्तावित करने की घोषणा की आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय सहित कई वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से एवं किसानों के नेताओं से विस्तृत वार्ता कि इस वार्ता के पश्चात भारतीय किसान यूनियन ने धरना समाप्त करने की घोषणा की आज किसानों की विशाल महापंचायत में किसानों का जनसैलाब राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचा संपूर्ण रुप से ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ