डीएम व एसपी खुद निकले औचक निरीक्षण पर, अवैध खनन व ओवरलोडिंग 13 वाहनों को किया सीज़

डीएम व एसपी खुद निकले औचक निरीक्षण पर, अवैध खनन व ओवरलोडिंग 13 वाहनों को किया सीज़

खनन करने वालो में मचा हड़कंप

 

रिपोर्ट, शमीम अहमद संपादक
बिजनौर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर खुद निकले औचक निरीक्षण पर, अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रहार करते हुए मंडावली स्थित नदी पर 13 गाडियों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड कर किया सीज, कुल वाहनों पर हुई कार्यवाही, अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्व़ आगे भी जारी रहेगा अभियान
आज दिनांक 10/02/2023 को श्री उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी श्री दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा शाम 5.30 बजे औचक रूप से मंडावली स्थित नदी पर अवैध खनन करते हुए 13 गाड़ियों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकडा गया। इसके अलावा जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशों के अंतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी अवैध खनन करते हुए तीन गाड़ियों को पकड कर सीज किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए औचक रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत खनन निरीक्षक द्वारा आज 17 अवैध खनन से भरे वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने प्रतिबद्वता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा और इस कार्य में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को सीज कर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए जिले में कार्यरत टास्क फोर्स को औचक निरीक्षण/प्रवर्तन कर अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग वाहनो की सघन चैंकिग चलाया गया, जिसके अंतर्गत आज जिला बिजनौर में संयुक्त टीम द्वारा तहसील नजीबाबाद के अन्तर्गत थाना नजीबाबाद में 01 वाहन, थाना मण्डावली में 12 वाहन कुल 13 वाहन, तहसील धामपुर क्षेत्रान्तर्गत थाना रेहड में 03 वाहन तथा तहसील बिजनौर क्षेत्रान्तर्गत थाना किरतपुर में 17 वाहन इस प्रकार कुल 33 वाहनो पर बिना आई०एस०टी०पी, वैध प्रपत्र व ओवरलोडिंग पर कार्यवाही की गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन, एसडीएम नजीबाबाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: