नहटौर मुस्लिम फंड के सदर मौलाना सुल्तान अहमद का 90 वर्ष की आयु में निधन

नहटौर मुस्लिम फंड के सदर मौलाना सुल्तान अहमद का 90 वर्ष की आयु में निधन

रिपोर्ट, वी,के, वर्मा
नहटौर। मुस्लिम फंड के सदर एवं मदरसा कासिम उलूम के प्रबंधक मौलाना सुल्तान अहमद का 90 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर सुनकर नगर में शोक की व्याप्त हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनके जनाजे में शिरकत की।
मरहूम मौलाना सुल्तान कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिनका बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे इंतकाल हो गया। वह वर्तमान में मदरसा कासिम उलूम के प्रबंधक के साथ साथ मुस्लिम फंड के सदर भी थे। मौलाना सुल्तान अहमद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा उनकी समाज में गहरी पकड़ थी। उनका पूरा जीवन समाजसेवा में व्यतीत हुआ। उनकी मौत की खबर सुनकर चेयरपर्सन पुत्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजा अंसारी, मौ.ज़ैद रशीद, मौ.आमिर, इरफान मंसूरी,इमरान निजामी, हाजी आफाक सिद्दीकी, फईम अंसारी, विशाल हाशमी, हाजी मकसूद अंसारी, हाजी अख्तर अली, वहाव कुरैशी, हाजी महताब अंसारी, रईस डीलर, आरिफ कुरैशी, खुर्शीद आलम अंसारी, एडवोकेट जफर कुरैशी, सुब्हान अंसारी, हाजी सिराज सेठ, मौलाना नसीम, क़ारी नसीम, मौलाना तैयब, सभासद शाहिद अंसारी, जावेद मंसूरी, रफीक अहमद, हाजी अनवर बाखरावादी, शमीम अहमद, इंतजार शेख, क़ारी ज़फर, हाफ़िज़ इताअत, शफी बिलाल, शाहिद सिद्दीकी, मल्लन सिद्दीकी, नसीम मिस्त्री, अमान अंसारी, हम्माद सिद्दीकी, तारिक़ रब्बानी शेख अम्मू, सफदर मंसूरी सहित सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। बाद नमाजे ईशा उन्हें सुपुर्देखाक कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: