उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति बैठक चित्रकूट में संपन्न हुई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय कार्य समिति की बैठक चित्रकूट में आयोजित की गई जिसमेंप्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसके समक्ष माननीय श्री अशोक कंसल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भूतपूर्व विधायक एवं उनकी समस्त टीम जोकि मुजफ्फरनगर से उनके साथ रवाना हुई थी ने प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी को व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन दिया जिसमें विकास प्राधिकरण के नियम की कठोरता को सरल करने के लिए कहा गया, शहर में अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है जिस पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है और सर यह भी कहा कि चुनाव के समय नई मंडी में दुकानों को बंद करा दीया जाता है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है एवं व्यापारियों को आ रही समस्याओं को उजागर करते हुए उनसे विस्तृत रूप में चर्चा की और उसका समाधान जल्द से जल्द करवाने के लिए उनसे चर्चा की.