
वीजा के लिए नहीं करनी होगी भाग-दौड़, मुख्यमंत्री आज करेंगे लखनऊ में वीजा सेंटर का उद्घाटन
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश के लोगों को विदेश जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही भागादौड़ी करने की जरूरत पड़ने वाली है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज (शनिवार) राजधानी लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर की शुरूआत होने वाली है, जिसका उद्घाटन खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।इस सेंटर के उद्घाटन से वीजा के लिए लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि इससे पहले वीजा अप्लाई कराने के लिए आम जनता को दिल्ली की भागादौड़ करनी पड़ती थी। 9 फरवरी से कई देशों के लिए वीजा एप्लिकेशन स्वीकार हो जाएंगे, जिसके बाद आप आसानी से वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे।