श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौधाम हल्दुचौड परमा में भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया
रिपोर्ट, मज़ाहिर खान
लालकुआ, हल्दुचौड- श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौधाम हल्दुचौड परमा में भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज भागवत कथा के 56 मूल पाठ हो चुके हैं !इधर आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं एवं उसके गुणों का बखान वह आध्यात्मिक शांति, आज प्रत्येक व्यक्ति को हरी नाम की चर्चा की आवश्यकता है। इसलिए 1100 मूल पाठ भागवत कथा का संकल्प लिया गया है। कृष्ण कृपा से 56 मूल पाठ हो चुके हैं वही आज वैष्णव संत श्री श्री 1008 नव योगेंद्र स्वामी जी महाराज जी के परम शिष्य परम श्रद्धेय श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर दास प्रभु जी के 60वे जन्म दिवस के अवसर पर गौर राधा कृष्ण मंदिर में हरी नाम संकीर्तन
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का संकीर्तन किया गया इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की दिव्य हरिनाम संकीर्तन में सैकड़ों प्रसाद ग्रहण किया ।