लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर कलेक्टर के जरिये मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़। संयुक्त मोर्चा लिपिक वर्गीय संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज वेतन वृद्धि के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय मे ज्ञापन सौंपा है। इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने भी वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपा है। मौके पर भारी संख्या में लिपिक संघ मौजूद थे जिसमें लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के समान हितो के लिए लिपिक संघो द्वारा निरंतर संघर्ष से आवाज उठाया जा रहा है। वर्तमान में राज्य सरकार के पास सभी कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों का मामला निराकृत किया जा रहा है लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने बताया कि संघ ने कई बिंदुओं पर अपनी मांगों को रखा है और साथ ही यह भी बताया कि लिपिक वर्ग गोपनीयता को बनाए रखता है एवं प्रशासनिक वर्ग की प्रथम सीढ़ी ही लिपिक वर्ग है तथा प्रशासन का अनुउत्तरदाई होना सही नही है सभी विभाग के लिपिक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से वेतन विसंगतियों को लेकर अपनी मांगों को समय पर पूरा करने के लिए आग्रह किया ताकि वेतन मान में सुधार हो सके।