चोरी का माल सहित दो अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार 

चोरी का माल सहित दो अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट, मज़ाहिर खान

लालकुआं । में वादिनी मुकदमा की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा f.i.r. नंबर 9/2023 धारा 380/457 भादवी से संबंधित अभियुक्त गणों की तलाश हेतु *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल* के निर्देशन में *श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर अभियुक्त गणों की तलाश हेतु अथक प्रयास किए गए।
जिसके परिणाम स्वरूप *उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल तरुण मेहता, कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट* द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए उठ घटित घटना में शामिल अभियुक्त गण *समीर हलदर उर्फ नाती* पुत्र सुजीत हलदर निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष, *अमन गुप्ता* पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल के कब्जे से चोरी किया गया सामान -कीबोर्ड एच0पी कंपनी, माउस एच0पी कंपनी, एल0सी0डी0 मॉनिटर एच0पी कंपनी, सी0पी0यू एच0पी कंपनी व बैटरी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त:-*

*1-अभियुक्त समीर हलदर उर्फ नाती* पुत्र सुजीत हलदर निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष, *1-अभियुक्त अमन गुप्ता* पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: