
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। पुरुषोत्तम शरण भानु प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर नगीना मार्ग धामपुर में आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम मां शारदा की वंदना के पश्चात समस्त स्टाफ द्वारा नेता जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया । इसके पश्चात विद्यालय की बहन नंदिनी सैनी, देवांश, लक्षित, नंदनी सैनी आदि ने नेताजी से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए । आचार्य श्री पुरुषोत्तम द्वारा सभी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया गया ।तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा मैं भैया बहनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें भी नेता जी के जीवन से कुछ प्रेरणा लेते देते हुए अपने जीवन में परिवर्तन करने का आग्रह किया ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य भूपेंद्र कुमार ने किया कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधुओं एवं बहनों का सहयोग रहा ।