झांसी की दो लड़कियों की अजीबो-गरीब प्रेम कहानी, प्रेम में लड़की से बनी लड़का, मिला धोखा
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
झांसी से एक ऐसी अजीबो गरीब प्रेमकहानी सामने आयी है जो आपको हिला कर रख देगी, जी हां क हानी झांसी की है जब दो साथ रहने वाली लड़कियों को आपस में ही एक दूसरे से प्रेम हो जाता है, इन दोनो में से एक लड़की तो इतनी भावुक हो जाती है कि अपनी सहेली को अपनी जान से ज्यादा चाहने लगती है, लेकिन आखिर दो लड़कियों का प्यार का अंजाम क्या हो सकता था, इस प्रेमकहानी में एक लड़की ने समझदारी दिखाते हुए कहा कि साथ रहने के लिए हम दोनो में एक का पुरुष होना आवश्यक है, अगर तुम मेरे साथ जीवन बिताना चाहती हो तुम्हे मेरे लिए लड़का बनना पड़ेगा, पहली लड़की प्यार में इतनी पागल हो चुकी थी कि उसने बिना कुछ सोचे समझे अपना जेंडर चेंज कराने का मन बना लिया। और फिर नए तकनीकि वाले युग में अपनी जान को जोखिम में डाल कर वह अपना आपरेशन कराने पहुंच गई दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल, जहां वह एक ऑपरेशन के बाद लड़की से लड़के तरह नज़र आने लगी थी, लेकिन इसके बाद भी उसे मिला आखिर धोखा ही, जी हां लड़की ने जिसके लिए अपने शरीर में परिवर्त करा के ब्रेस्ट का आपरेशन करा के हटवा दिया, और उसके लिए अपनी पहचान तक बदल दी वह लड़की आखिर धोखेबाज निकली, दूसरी युवती को किसी युवक से प्यार हो गया था, आपरेशन के बाद जब युवती कुछ अस्वस्थ थी तब उसने अपनी प्रेमिका को एक अस्पताल में काम पर लगा दिया, जहां लड़की को किसी और से प्यार होने लगा। इसके बाद धीरे धीरे लड़की उससे दूर होती चली गई, इसके बाद उसने लड़की से मुलाकत की, और उसके साथ जीवन भर रहने का वादा याद दिलाया, उसने कहा कि वह तुम्हारे प्यार में लड़की से अब लड़का बन गई है, लेकिन इस बात का दूसरी लड़की पर कोई असर नहीं हुआ, युवती से युवक बने इंसान से कई मिन्नतें कीं, लेकिन दूसरी लड़की का दिल नहीं पसीजा, यहां तक कि उसने यह भी कह दिया कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती, अगर तुम्हे कष्ट है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ, इस बात को सुनकर वह बुरी तरह परेशान हो गई और अंत में उसने न्यायालय की शरण ली, आज इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें लड़की और दूसरी युवती के मामले को कोर्ट ने सुना था।
लड़की से बना लड़का के अधिवक्ता ने बताया की फिलहाल अब अपना आपरेशन करा चुकी लड़की फिर से अपनी प्रेमिका को पाना चाहती है, और चाहती है कि जिसके लिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया वह उसे मिलनी चाहिए, लेकिन अब ना तो प्रमिका युवती इसके साथ रहना चाहती है, ना ही इस शादी के लिए लड़की के परिजन तैयार हैं। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि पहले भी यह युवती अपनी प्रेमिका का पूरा खर्चा उठाती थी, और दोनो बिल्कुल पति पत्नी की तरह ही रहा करते थे, दोनो में आपस में काफी प्रेम भी था, यह दोनो अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेम भरे रील बनाकर भी डाला करते थे, लेकिन अब दोनो के बीच दरार है जिसको लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है, वहीं जो भी इन युवतियों की प्रेम दास्तान को सुन रहा है वह बेदह ही हैरान है, क्योंकि उन्होने दो युवक-युवतियो के बीच होने वाली प्रेम कहानियों को सुना था लेकिन यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसमें कोई प्रेमी पुरुष था ही नहीं, था तो बस एक लड़की का इकतरफा प्रेम जिसमें उसने अपनी प्रेमिका के लिए वह सबकुछ कर दिया जो आज के समय में शायद ही कोई करने को तैयार होगा। लेकिन फिलहाल अब अपना अस्तित्व खो चुके पीड़ित को न्याय कब मिलेगा इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हैं।