प्रधानमंत्री अमृत महोत्सव योजना के तहत 3 रेलवे स्टेशनो का कराया जाएगा शोन्दर्यकरण: यशवंत सिंह

प्रधानमंत्री अमृत महोत्सव योजना के तहत 3 रेलवे स्टेशनो का कराया जाएगा शोन्दर्यकरण: यशवंत सिंह

रिपोर्ट, यासीन सोनी

बिजनौर नगीना। पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अमृत महोत्सव योजना के तहत नगीना लोकसभा क्षेत्र के 3 रेलवे स्टेशन नगीना, नजीबाबाद,व स्योहारा रेलवे स्टेशनों का सोन्द्रीयकर्ण शीघ्र कराया जाएगा।
मंगलवार की दोपहर प्रदीप गर्ग टायर वालों के प्रतिष्ठान पर भाजपा के पूर्व सांसद यशवंत सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगीना के रेलवे स्टेशन का भी राष्ट्रीय स्तर पर सोन्द्रीयकर्ण में वीआईपी,शौचालय,बिजली,पानी,और प्रतीक्षालय, यर्त्रियों की समुचित सुविधा के लिये प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंजूरी के केंद्र सरकार भेज दिया गया है। नगीना-कोतवाली रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। पूर्व सांसद ने रेल मंत्री से काष्ठकला उधोग सिटी नगीना को नगीना से बिजनौर मेरठ रेल लाइन से जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा है।
इस मौके पर पूर्व विधायक लवकुश कुमार,विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, भाजपा नेता विकास गुप्ता, गर्वित चौधरी, मोहित गोयल संजय शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: