
एपी वसीम ने सोशल एक्टिविस्ट फराह परवीन को बेस्ट अवार्ड से किया सम्मानित
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बिजनौर। सच टाइम्स के संस्थापक एपी वसीम ने सोशल एक्टिविस्ट फराह परवीन को बेस्ट अवार्ड देकर किया सम्मानित एपी वसीम ने बताया फराह परवीन एक सोशल एक्टिविस्ट है और उनकी काबिलियत उनके अपने कामों से जिला बिजनौर में दिखती है फराह परवीन ने महिलाओ के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है, उनके लिए समाज में रहने वाले बुरे लोगो से लड़ाई जारी रखी है, आपकी निष्ठा लगन से महिलाओ में एक नई जोश ऊर्जा देखने को मिली है, फराह परवीन समय समय पर असहाय जरूरतमंद बेसहारा लोगो की मदद करने के लिए एकजुट होकर काम करने का साहस दिखाती है, ओर इसी छवि को देखते हुए एपी वसीम ने फराह परवीन के स्योहारा कार्यालय पर पहुंचकर उनको बेस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया फराह परवीन ने भी एपी वसीम का आभार व्यक्त किया!
आपको बता दें एपी वसीम एक न्यूज़ पोर्टल चलाते हैं जिसके माध्यम से लोगों को सम्मानित करते हैं जैसे कोरोना काल में गरीब बेसहारा लोगों की जनपद में बहुत लोगों ने मदद की थी, तो एपी वसीम ने जिला बिजनौर में 100 से अधिक लोगों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया था, उसके बाद पत्रकारों को भी सम्मानित किया जा चुका है अब तक 50 से ऊपर पत्रकारों को एपी वसीम सम्मानित कर चुके हैं, एपी वसीम ने एक पहल और चालू की हुई है जो निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करते हैं गरीब मजलूम को इंसाफ दिलाते हैं ऐसे पत्रकारों को एपी वसीम बेस्ट पत्रकार अवार्ड देकर सम्मानित करने का काम कर रहे हैं।