
एम्स में हटाए जा सकते हैं तैनात सुरक्षा गार्ड, बेरोजगार होंगे ढाई हजार
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली में तैनात सुरक्षा गार्ड हटाए जा सकते हैं। एम्स निदेशक ने पिछले साल एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत एम्स में तैनात वर्तमान गार्ड को हटाकर सेना व अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत हुए जवान को तैनात करने का फैसला किया था, जिसके तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। इस फैसले के बाद एम्स में तैनात करीब ढाई हजार से अधिक सुरक्षा गार्ड बेरोजगार हो जाएंगे।
नई नियुक्ति के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एसएस काले को एम्स के सुरक्षा विभाग का फैकल्टी प्रभारी बनाया गया है। इस बाबत 12 जनवरी को एम्स प्रशासन ने आदेश जारी किया है। एम्स के सुरक्षा विभाग की कमान मुख्य सुरक्षा अधिकारी के हाथ में होती है। इसके अलावा उप सुरक्षा अधिकारी भी नियुक्त हैं।
ऐसे में फैकल्टी स्तर के डाक्टर को सुरक्षा विभाग का फैकल्टी प्रभारी नियुक्त करने के एम्स प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एम्स में रोजाना करीब 12 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इन्हें संभालने के लिए एम्स में करीब तीन हजार सुरक्षा गार्ड नियुक्त हैं। मरीजों की मदद के लिए भी कुछ सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी होती है। अब उनकी नौकरी पर तलवार लटक रही है।