जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा महादलित टोली का किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
भोजपुर बिहार। जिला अंतर्गत चरपोखरी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चरपोखरी प्रखंड के नगरी पंचायत स्थित नगरी महादलित टोली में विकास कार्यों को लेकर पूरी महादलित टोली की स्थिति की जायजा लिया । जिसमे पंचायत राज पदाधिकारी के साथ पंचायत समिति सदस्य मलौर अत्री जी तिवारी ने मांझी टोली की वस्तु स्थिति से पंचायत राज पदाधिकारी को अवगत कराया वही पूछे जाने पर पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि महादलित टोली के विकास के लिए हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करते रहेंगे वही अत्री जी तिवारी ने बताया की महादलित टोली की विकास के लिए प्रखंड स्तर से जो भी संभावित राशि मिलेगी उसे यहां धरातल पर पहुंच जाऊंगा तथा महाबली टोली का विकास करूंगा ।