किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
शामली । प्राप्त समाचार के अनुसार शामली मिल सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है इसका गणना काटकर किसी दूसरे मिल को दिया जाए गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है उसको तुरंत किया जाए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का भाव घोषित नहीं किया जा रहा है क्या उत्तर प्रदेश में और भी कोई ऐसा दुकान है जिसमें बगैर भाव के समान दिखता हो उत्तर प्रदेश में सरकार की कृपा से किसान बगैर भाव के गन्ना बेच रहा है आवारा पशुओं की समस्या बहुत बड़ी समस्या है आवारा पशु पूरे प्रदेश में लगातार किसान की जान ले रहा है सड़कों पर आम आदमी की जान ले रहा है अब ठंडी में रात भर जग कर किसानों को अपनी फसलों की रखवाली करनी होती है और एक रात में ही पूरी फसल चट कर दी जाती है जनपद के अंदर कृष्णा नदी के आसपास के गांव में लगातार गंभीर बीमारी कैंसर काला पीलिया ऐसी बीमारियां फैल रही हैं आम आदमी लगातार आवाज उठाता था कोई नहीं सुन रहा था अब सरकार ने खुद जांच कराई है और जिसमें आंकड़े खतरनाक सामने आए हैं तो इन जनपदों के लिए जो कृष्णा नदी के आसपास है पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए कैराना इंडस्ट्री एरिया में भी प्रदूषण की मात्रा बहुत अधिक है इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आज जिलाधिकारी शामली को ज्ञापन सौंपा गया