शेरकोट नगर पालिका ने चलाया पॉलीथिन व ढाबा सफाई अभियान
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
शेरकोट। नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देश पर स्वच्छ ढाबा एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन अभियान चलाये जाने के निर्देश उपरांत नगर पालिका परिषद शेरकोट अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा दिनांक 12.01.2023 को नगर मे स्थित मेन बाजार मे प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन अभियान के अंतर्गत व्यापारी /दुकानदारों से 350 ग्राम पॉलीथिन जब्त की गयी व 1400 -00 रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा नगर मे स्थित ढाबा / रेस्टोरेंट पर स्वच्छ ढाबा अभियान के तहत ढाबा व रेस्टोरेंट की साफ -सफाई व्यवस्था की जाँच की गयी सफाई ठीक प्रकार पायी गयी ढाबा/ रेस्टोरेंट स्वामियों को साफ – सफाई व कूड़े के ठीक प्रकार निस्तारण हेतु जागरूक किया गया, उक्त अभियान मे मौ. ताहिर लिपिक, मौ. अरशद, मुख़्तारुल हसन, पुनीत वर्मा, शुभम बिड़ला,ऋषभ यादव, गौरव कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे