क्या आप अपने क्षेत्र में पत्रकारिता
करना चाहते हैं हमारे साथ काम
करने हमसे जुड़ने के लिए
💐 हमें तुरंत फोन करें
90585 19225
98377 77762
__________________
*तुरंत आवश्यकता है*
=========
*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा,
आंध्र प्रदेश,हैदराबाद अमरावती,
अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर,असम,
दिसपुर,बिहार,पटना,
छत्तीसगढ़,रायपुर,गोवा,
पंजी,गुजरात,गांधीनगर,
हरियाणा,चंडीगढ,हिमाचल,प्रदेश,
शिमला,झारखण्ड,रांची,कर्नाटक,
बेंगलुरु ,बैंगलोर,केरल,
तिरुवनंतपुरम,मध्यप्रदेश,भोपाल,
महाराष्ट्र,मुंबई,मणिपुर,इम्फाल,
मेघालय,शिलांग,मिजोरम,अइज़ोल,
नागालैंड,कोहिमा,
ओडिशा,भुवनेश्वर,पंजाब,चंडीगढ़
,राजस्थान,जयपुर,सिक्किम
,गंगटोक,तमिलनाडू,चेन्नई,तेलंगाना, हैदराबाद,त्रिपुरा,अगरतला ,उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,उत्तराखंड,देहरादून ,अलमोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर,बागेश्वर,पश्चिम बंगाल ,कोलकाता सहित देश के
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैl
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें
90585 19225
98377 77762
शेरकोट नगर पालिका ने चलाया पॉलीथिन व ढाबा सफाई अभियान
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
शेरकोट। नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देश पर स्वच्छ ढाबा एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन अभियान चलाये जाने के निर्देश उपरांत नगर पालिका परिषद शेरकोट अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा दिनांक 12.01.2023 को नगर मे स्थित मेन बाजार मे प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन अभियान के अंतर्गत व्यापारी /दुकानदारों से 350 ग्राम पॉलीथिन जब्त की गयी व 1400 -00 रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा नगर मे स्थित ढाबा / रेस्टोरेंट पर स्वच्छ ढाबा अभियान के तहत ढाबा व रेस्टोरेंट की साफ -सफाई व्यवस्था की जाँच की गयी सफाई ठीक प्रकार पायी गयी ढाबा/ रेस्टोरेंट स्वामियों को साफ – सफाई व कूड़े के ठीक प्रकार निस्तारण हेतु जागरूक किया गया, उक्त अभियान मे मौ. ताहिर लिपिक, मौ. अरशद, मुख़्तारुल हसन, पुनीत वर्मा, शुभम बिड़ला,ऋषभ यादव, गौरव कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे