
समाजसेवी सरफ़राज़ अंसारी नगीना को मुंबई रंगशारदा हॉल में किया सम्मानित
रिपोर्ट, यासीन सोनी
नगीना–नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के उम्मीदवारी के दावेदार लोकप्रयि समाजसेवी सरफ़राज़ अंसारी नगीना निवासी को मुंबई रंगशारदा हॉल में आयोजित समारोह में हाजी अल्लाह दिया अंसारी फाउंडेशन के चेयरमैन ज़ियाउल हसन ने उनके सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें फखर इल हदफ़ राइजिंग स्टार बिरलिएन्स पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित किया। इस से पूर्व भी मुम्बई में श्री अंसारी को रोशन सितारा अवार्ड से नवाजा गया था। इस मौके पर मुम्बई में उनके साथ वकील क़ुरैशी, यशपाल शर्मा, नासिर अंसारी,मोहम्मद अली अंसारी,साजिद अहमद,वसीम क़ुरैशी,अभिजीत राणे,ज़हीर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।