
5 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन
रिपोर्ट, आसिफ कुरैशी
वर्धा। रज़ा स्पोर्टिंग एंड सोशल सोसायटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय टाका ग्राउंड मे संपन्न हुआ
उद्घाटन से पूर्व क्रीड़ा रैली का भव्य आयोजन किया गया था,
क्रीड़ा रैली मे किड्स ब्राइट फ्यूचर क्लब, जय जवान अकेडमी, रत्नविद्धा निकेतन, महेश ज्ञानपीठ, शक्ति गर्ल्स, रज़ा क्लब और सभी खिलाडी उपस्थित थे
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह मे प्रमुख अतिथि आमदार समीर कुणावार, वर्धा जिल्हा फुटबॉल असोसिएशन अध्यक्ष आंनद कालोरकर, गिमा टेक्स मैनेजर, शाकिर पठान, अजय अवचट, नगर सेविका शुभांगी ताई डोंगरे, आशीष जाना, उपस्थित थे
कार्यक्रम का उद्घाटन आमदार कुणावार के हाथो सम्पन्न हुआ
टूर्नामेंट पहले दिन तीन मैच खेले गए जिसमे वर्धा और नागपुर, दूसरा मैच पुसद और अमरावती का हुआ और पहले दिन का अंतिम मैच रज़ा हिंगणघाट और घुग्गुस के बिच हुआ
इसी तरह 5 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लाखो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहते है
टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष मुफज़्ज़ल हुसैन उपाध्यक्ष सुनील डोंगरे, सचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मुजीब शेख, मुस्तफा बख्श, अब्दुल कदीर बख्श, सैय्यद रज़्ज़ाक़, सोलोमन पीटर, मन्नान शेख, मोहसिन बावा, इरफ़ान शेख, और सभी खिलाड़ियों ने अथक प्रयास किये