होटल मिलानो कैफ़े सील, अवैध रूप से चल रहा होटल सील LDA की टीम ने सील किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
लखनऊ गोमतीनगर के विशाल खंड 2 में बना होटल मिलानो कैफ़े सील अवैध रूप से चल रहा होटल सील LDA की टीम ने सील किया पूरा होटल,होटल में मौजूद संचालक समेत कई अन्य लोगो पर लगा था बवाल का आरोप बवाल के दौरान हमले में मेजर अभिजीत सिंह की कार को जलाया था।आगजनी करने वाले 5 लोगो को गोमतीनगर पुलिस ने किया था गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त होटल संचालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर।