रोडवेज कर्मचारियों का संयुक्त मोर्चा गठित 31जनवरी से करेगा आंदोलन

रोडवेज कर्मचारियों का संयुक्त मोर्चा गठित 31जनवरी से करेगा आंदोलन

रिपोर्ट, मज़ाहिर खान

लालकुआँ। उत्तराखंड परिवहन निगम मैं कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा गठित कर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है
बीते दिनों निगम प्रबंधक द्वारा 6 सितंबर 2022 को एक आदेश जारी कर उत्तराखंड परिवहन निगम में सभी सक्रिय संगठनों द्वारा निगम हित व कर्मचारी हितों में किए जाने वाले क्रियाकलापों में
शासन से अनुरोध कर एस्मा लगवा दिया था परिवहन निगम में सभी सक्रिय संगठन द्वारा निगम मुख्यालय का आदेशों का सम्मान करते हुए कोई भी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम इत्यादि नहीं करे जा रहे थे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निगम प्रबंधक द्वारा एस्मा का बहाना बनाकर निगम तथा कर्मचारियों हितों के विपरीत हठधर्मिता का परिचय देते हुए कार्य करे जा रहे हैं रॉयल्टी के आधार पर राष्ट्रीय कृत मार्गों को निजी हाथों में बेचने का प्रयास करा जा रहा है
परिवहन निगम में अनुबंधित बसों को मानकों से अधिक बस बेड़े में शामिल किया जा रहा है अनुबंधित बसों में चालक परिचालक प्राइवेट ऑपरेटर के लिए जाने व पर्वती मार्गो पर अनुबंधित बसों के संचालन की अनुमति प्रदान करने परिवहन निगम के ढांचे के अंतर्गत स्वीकृत पदों के सापेक्ष उपनल पीआरडी के माध्यम से कर्मियों की प्रतिपूर्ति करने व विधि विपरीत संगठनों के कार्यालय के कमरों को खाली कराए जाने पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित ना करने
पर रोडवेज कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा का गठन कर आंदोलन की रणनीति तैयार करी है जिसको लेकर 7 जनवरी को शीश महल काठगोदाम में कुमाऊं व टनकपुर मंडल व देहरादून मंडल के कर्मचारी संयुक्त रूप से प्रदेश स्तरीय बैठक में मौजूद रहे
जिसमें आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: