मांगों को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 25 वे दिन जारी रहा
रिपोर्ट, मज़ाहिर खान
लालकुआ के मोटाहल्दू स्थित चौराहे पर एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित विभिन्न मांगों को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 25 वे दिन जारी रहा इस दौरान आन्दोलनकारियों ने सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, वही स्टोन क्रशर एसोसिएशन के महामंत्री पप्पू तलवाड, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंन्दोला, हेमवती नंदन दुर्गापाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट ने अपना समर्थन दिया।
इधर संघर्ष समिति ने सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया वही गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जब तक हमारी सारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा की सरकार ने हमारे शिष्टमंडल को देहरादून बुलाया तो था पर अभी तक कोई सकारात्मक हल नहीं मिल पाया, उन्होंने कहा कि हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे,
इधर धरने में लालकुआं गेट अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह नयाल, कोषाध्यक्ष रमेश जोशी, रमेश कांडपाल, प्रयाग दत्त पांडे, पवन पाठक, नीरज सिंह अधिकारी, नंदा वल्लभ नैनवाल, मनोज चौधरी, पूरन पाठक, सुभाष शर्मा, मदन उपाध्याय, मोहन चंद्र भट्ट, नवीन चंद पाठक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, शेखर काण्डपाल सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद रहे।