पुलिस के अधिकारियों ने 100 जरूरतमंदों को बिन्दूखत्ता चौकी बुलाकर कंबल बांटे
रिपोर्ट, मज़ाहिर खान
लालकुआ। में गरीब बेसहारा लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है को पुलिस के अधिकारियों ने 100 जरूरतमंदों को बिन्दूखत्ता चौकी बुलाकर कंबल बांटे, इधर बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस द्वारा गए इस नेक काम कि चारों तरफ जमकर सराहना हो रही है।
बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी और कोतवाल डी.आर.वर्मा के दिशा निर्देशन में बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने 100 जरूरतमंदों को चौकी बुलाकर कंबल बाटे इस दौरान चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने कहा कि गरीबों कि मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है उन्होंने क्षेत्र के सक्षम लोगों से भी गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।इधर बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस द्वारा गए इस नेक काम कि चारों तरफ जमकर सराहना हो रही है।वही इस मौके पर कांस्टेबल कमल बिष्ट और राजेश कुमार मौजूद रहे।