अल्प अवधि के खनन परिहार के लिए प्रशासन ने दी स्वीकृती, निविदाएं की आमंत्रित
04 जनवरी तक अल्प अवधि के 02 खनन क्षेत्रो के लिए करें आवेदन, 05 जनवरी को खोली जायेगी निविदा
रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर 22 दिसम्बर ,2022ः-शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन बिजनौर ने 06 (छ) माह की अल्प अवधि के लिये तहसील नगीना के 02 खनन क्षेत्रों ग्राम शाहअलीपुर गूदड व ग्राम नसीरूद्दीनवाला में खनन परिहार स्वीकृत किया है। इस हेतु दिनांक 29 दिसम्बर 2022 समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 04 जनवरी 2023 अपरान्ह 5ः00 बजे तक उक्त क्षेत्रों के लिए ई-निविदा आंमत्रित की गयी है। ई-निविदा 05 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे खोली जाएगी। ई-निविदा से सम्बन्धित सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं शर्तों की जानकारी ई-आक्शन पोर्टल पर अपलोड करा दी गयी है। सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में खनिज कार्यालय बिजनौर से प्राप्त की जा सकती है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सर्वसाधरण को सूचित करते हुये बताया कि जनपद बिजनौर मे नदी तल स्थित निजी भूमि में उपलब्ध बालू या मोरम या बजरी या बोल्डर या इनमें से कोई भी जो मिली जुली अवस्था में हो, तहसील नगीना के 02 खनन क्षेत्रों ग्राम शाहअलीपुर गूदड व ग्राम नसीरूद्दीनवाला को शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार 06 (छ) माह की अल्प अवधि के लिये ई-निविदा के माध्यम से खनन परिहार पर स्वीकृत किए जाने हेतु उपलब्ध घोषित किया जाता है। इस हेतु दिनांक 29 दिसम्बर 2022 समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 04 जनवरी 2023 अपरान्ह 5ः00 बजे तक क्षेत्रों के लिए ई-निविदा आंमत्रित की जाती है। ई-निविदा 05 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे खोली जाएगी।
उन्होंने बताया कि ई-निविदा से सम्बन्धित सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं शर्तों की जानकारी ऑन लाईन के ई-आक्शन पोर्टल etenders.up.nic.in पर अपलोड करा दी गयी है। उक्त से सम्बन्धित सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में खनिज कार्यालय बिजनौर से प्राप्त की जा सकती है।