100 से अधिक आवारा गौवंश को स्कूल में छोड़ने की सूचना पर अधिकारी पहुचे मौके पर
रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर। ग्राम मिर्जापुर महेश में 100 से अधिक आवारा गौवंश को स्कूल में छोड़ने की सूचना प्राप्त होने पर श्री मोहित कुमार उप जिलाधिकारी सदर बिजनौर, श्री अनिल कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बिजनौर एवं खण्ड विकास अधिकारी मौ0पुर देवमल द्वारा तत्काल मौके पर पहॅुचकर निरीक्षण किया गया। कुछ पशु टैग लगे हुए थे, जिनमें पशु पालकों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। गॉव में डोर-टू-डोर सर्वे आरम्भ किया गया, जिसमें पशु छोड़ने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। इनके विरूद्ध भी पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की गयी। इसके अतिरिक्त स्कूल का ताला तोड़कर पशु बांधने वालोें के विरूद्ध शिक्षा विभाग की ओर से एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जा रही है। शेष पशुओं को सुरक्षित गौशाला छुड़वाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सदर बिजनौर द्वारा तहसील के समस्त ग्रामों में अभियान चलाकर पशुओं को सत्यापित करने के लिए टीम बनाकर कार्यवाही की जायेगी।