
कड़ाके की ठंड में बाजारों में घूम रहे आवारा पशु
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से बार बार छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचवाने की शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान ना दिए जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने क्रोधित होकर गत 15 दिसंबर की सुबह से ही अपने अपने क्षेत्रों के जंगलों में फिर रहे। सैकड़ों छुट्टा गौवंशो को पकड़ कर। नगीना तहसील परिसर में लाकर बांध दिए थे। जिससे दर्जन भर गौवंश वहां से मौका पाकर नगर के बाजार व मौहल्लों की ओर भाग गए थे। तहसील परिसर के सभी गौवंश को तहसील प्रशासन ने आनन-फानन में 15/16 दिसंबर की रात्रि को ही 6 ट्रकों में भरकर जनपद व गैर जनपद की गौशालाओं में पहुंचवा दिया था। लेकिन उसके बाद भी दर्जन भर गौवंश ठंड में नगर के बाजारों व गली मौहल्लों में भूखे प्यासे घूम रहे हैं। जिनकी ओर किसी भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।