सीडीओ ने बीआरसी कार्यालय परिसर में प्राथमिक विद्यालय के भवन मे एस्टोलैब का उद्घाटन किया
रिपोर्ट, सुनील नारायण
अफजलगढ़। सीडीओ ने बीआरसी कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन मे एस्टोलैब का उद्घाटन कर शुभारम्भ किया। मंगलवार को शाम गांव कासमपुरगढ़ी स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर स्थित विद्यालय में नव स्थापित एस्टोलैब का सीडीओ पुर्ण बोहरा ने फीताकाटकर शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने उपकरण की जानकारी ली।इस मौके पर लैब सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चो को दी गई।उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करता हुए बताया कि लैब में मौजूद फिजिक्स केमिस्ट्री बायो तथा कम्प्यूटर सम्बधित जानकारी उपकरणो के माध्यम उपलब्ध कराई जायेगी।ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र/छात्रा क्रमवार लैब का भ्रमण कर जानकारी हासिल कर सकेंगें।लैब से विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को फिजिक्स, केमिस्ट्री बायो व कम्प्यूटर सम्बधी नवीनतम जानकारी मिल सकेगी।
इस मौके पर सीडीओ पुर्ण बोहरा के अलावा बीईओ अजय गौतम, बीडीओ रविप्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह ,एडीओपीपी सुरेन्द्र सिंह, पंचायत सचिव मोहम्मद इरफान, नोबहार सिंह,ग्राम प्रधान पति तस्सवुर कुरैशी ,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुनीश कुमार सुरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, आशारानी, पूनम रानी, आलोक प्रताप सबील अहमद शमीम अहमद सुहैल मंसूरी हामिद राणा आदि उपस्थित रहे।