
ब्राह्मण समाज नगीना ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सौंपा
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना। ब्राह्मण समाज नगीना ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सौंपा ।
ब्राह्मण समाज नगीना के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम शैलेंद्र सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में षड्यंत्र के तहत ब्राह्मणों के विरुद्ध लिखे गए अपमानजनक वाक्यों से ब्राह्मण समाज में भारी रोष व गुस्सा है तथा ब्राह्मण समाज कटु शब्दों में इस कार्य की घोर निंदा करता है ज्ञापन में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध षड्यंत्र करने वाले दोषियों के विरुद्ध शीघ्रातिशीघ्र कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन देने वालों मेंअध्यक्ष के अतिरिक्त ब्राहमण समाज के राजकुमार शर्मा, उमेश चंद शर्मा, राजीव सोती एडवोकेट, समीर शर्मा , सचिन शर्मा , सभासद गोपाल शर्मा , विकास शर्मा , अनूप कौशिक , दर्शन त्रिपाठी , अनुज शर्मा , शिवा शर्मा , संजय शर्मा , पंडित विजय भारत , अनमोल शर्मा,शिवकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।