
सीओ ऑफिस के समीप पैदल व्यक्ति की किसी वाहन की चपेट में आकर मौत
रिपोर्ट, सुनील नारायणसंवाददाता
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 सीओ ऑफिस के समीप पैदल व्यक्ति किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव गोवर्धनपुर गांव का निवासी उपेंद्र शर्मा 45 वर्ष पुत्र दुष्यंत शर्मा सीओ ऑफिस के समीप पैदल जा रहा था। वह किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने सूचना परिजनों को दी गई परिजन मौके पर पहुंचे ।घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्ज़े में ले लिया ओर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।