नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत नशा बेचने वालो के विरुद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये: एसपी

नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत नशा बेचने वालो के विरुद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये: एसपी

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर में उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी व दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधुओं तथा स्कूल के बच्चो को सम्बोधित किया गया। पुलिस अधीक्षक, बिजनौर द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि “नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत नशा बेचने वालो के विरुद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मेडिकल स्टोरों को सीज किया गया, भारी मात्रा में नशीली गोलियां, डोडा, चरस, गांजा, स्मैक, भांग आदि को बरामद किया गया है इसी के साथ 10 लोगो को नशा मुक्ति केन्द्र में भी भर्ती कराकर उनको पुनः समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि आप सब की सतर्कता, सजगता से ही नशे से ग्रसित लोगो को मुख्य धारा में वापस ला सकते है तथा नशे का व्यापार करने वालो को सलाखो के पीछे भेजा जा सकता है क्योकि “नया सवेरा” कम्यूनिटी पुलिसिंग है। श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन के उपरान्त सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।
“नया सवेरा” को आगे बढाते हुए श्री दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा लिखित “THEME SONG” का श्री उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी बिजनौर के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया । लोकार्पण के उपरान्त जिलाधिकारी बिजनौर, पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा हरी झंडी को दिखाकर बच्चो की रैली को रवाना किया गया । रैली शहर के मुख्य रास्तो से होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई।

*माह सितम्बर व माह अक्टूबर में मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई , जिनका विवरण निम्न हैः-*

पंजीकृत अभियोगो का विवरण- 32
गिरफ्तारी अभियुक्तो की संख्या- 34
डोडा बरामद – 18.100 किग्रा0
चरस बरामद – 7.536 किग्रा0
गांजा बरामद – 3.260 किग्रा0
स्मैक बरामद – 0.016 किग्रा0
भांग बरामद – 36.000 किग्रा0
नशीली गोलियां – 2054 नशीली गोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: