
भारी बारिश के बीच भरभरा कर गिरा गरीब का मकान,बच्चे भी हुए घायल
मो, आलम न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
स्योहारा।
इसको कुदरत की नाराजगी कहें या बारिश की आफत की पिछले 4 दिन से पानी आफत बनकर बरस रहा है जिसकी जद में किसान और गरीब तबका ज़्यादा पीस रहा है इसी कड़ी में बीती देर रात ग्राम मेवा नवादा निवासी नाज़िम पुत्र तौफीक जो कि एक कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन बारिश ने उसकी बेबसी को भी नही बक्शा और देर रात के बीच उसका मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें उसकी पुत्री आँचल(19) व सानिया (15) भी घायल हो गयी इसके अलावा उसका घर का भी सामान टूट गया,नाज़िम ने आलाधिकारियों व सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है,