
बढ़ापुर ट्यूवेल में करंट आने से किसान की मौत
न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के-जंगल में एक ट्यूबवेल में करंट आने से एक किसान की
करंट लगने से मौत हो गई जिससे
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुची
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बिजनौर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामला
थाना बढ़ापुर के गाँव जहानाबाद खोपड़ा इलाके का है जहां रोज़ की तरह किसान घर से जाता था लेकिन जब किसी के द्वारा उसके घर उनकी मौत की सूचना दी तो घर वालो में कोहराम मच गया।