रिटायर रेलकर्मी की नृशंस हत्या का हुआ खुलासा, झाड़-फूंक के चक्कर में दिया गया था घटना को अंजाम

रिटायर रेलकर्मी की नृशंस हत्या का हुआ खुलासा, झाड़-फूंक के चक्कर में दिया गया था घटना को अंजाम

ब्यूरों रिपोर्ट – शुभम मौर्य

चन्दौली। रिटायर रेलकर्मी की नृशंस हत्या का हुआ खुलासा, झाड़-फूंक के चक्कर में दिया गया था घटना को अंजाम

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल के साथ ही एक लाख चौबीस हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं ।चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बिजुरिया वीर बखरा गांव में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर रेलकर्मी की हत्या का मुगलसराय पुलिस व स्वाट ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारी हिरासत में लिए है।जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल व नगद रूपए बरामद किए गए पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुगलसराय पुलिस द्वारा 02 दिन पूर्व हुई रिटायर रेल कर्मी की हत्या के सम्बन्ध में थाना मुगलसराय व स्वाट टीम ने विवेचना के दौरान कटेसर साहूपुरी रोड पर बखरा मोड़ से पेड़ के नीचे बैठे व्यक्ति जो पैसे के बटवारे को लेकर आपस में वाद विवाद कर रहे थे को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया ।सभी से गहनता से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक राधेश्याम पटेल पुत्र स्वoरामदेव पटेल निवासी बिजुरियाबीर बखरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली जो रेवलेविभाग से 20 वर्ष पहले सेवानिवृत होकर , घर पर अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे । पूर्व में मृतक राधेश्याम पटेल झाड़ फूँक तंत्र मंत्र का काम करता था । दुलहीपुर निवासी भगेलू प्रसाद पटेल पुत्र स्वo नरोत्तम प्रसाद उम्र करीब 70 वर्ष ने अपने बड़े पुत्र संजू व उसकी पत्नीप्रभावती देवी का मृतक राधेश्याम पटेल से पूर्व में झाड़ फूँक कराया था तत्पश्चात् संजू और प्रभावती देवी की तबीयत खराब हो गयी । काफी दवा ईलाज के बाद दोनों की मृत्यु हो गयी । दिनांक 31.08.2022 की रात को योजना बनाकर रविकान्त , राहुल का दोस्त दीपक पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर वाराणसी ने मृतक राधेश्याम के घर में घुसकर व मृतक को फोन करके दरवाजा खुलवाकर हत्या कर दिये । हत्या के समय रविकान्त ने मृतक के सिर पर ईट से कई बार प्रहार किया गया , राहुलने मृतक के गर्दन पकड़ा तथा दीपक ने आरी से गला काटकर निर्माण हत्या कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: