
धामपुर पब्लिक स्कूल में अभिषेक समारोह आयोजित
रिपोर्ट,नितिन जुनेजा
धामपुर नगर स्थित धामपुर पब्लिक स्कूल में अभिषेक समारोह ( Investiture ceremony) किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या बबीता गुप्ता ने हेड गर्ल योग्यता चौहान व हेड बॉय विशाल कुमार को शपथ ग्रहण कराई और बैच देकर सम्मानित किया। हाउस कैप्टन और वाइस हाउस कैप्टन को अर्थ हाउस की इंचार्ज रीचा वशिष्ठ, फायर हाउस की इंचार्ज अंशु छाबड़ा, विंड हाउस के इंचार्ज सक्षम छाबड़ा, वाटर हाउस की इंचार्ज इंदु चौहान, ने शपथ दिलवायी। डिसिप्लिन कमेटी के सदस्य को कुमारी कंचन ने शपथ ग्रहण कराई। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में शालिनी शर्मा, कुसुम शर्मा, ज्योति चौहान, पंकज कुमार सचिन कुमार मोटीन कुमार, कुनाल, डिंपल चौहान कंचन शर्मा, प्रतिभा, आयुषी, चंचल, कंचन गुप्ता, गुंजन, जेनब, पायल निकिता का सहयोग रहा।