
दुर्गा पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर । नगर स्थित दुर्गा पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया।इस अवसर पर नन्हे-मुन्नों बच्चो ने टाइगर मास्क पहनकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं शिक्षकों द्वारा बाघ के संरक्षण और उनकी विलुप्त हो रहीं प्रजातियों को बचाने के लिए स्कूल के नन्हे-मुन्नों बच्चो द्वारा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्रबंधक कुंवर आशीष कुमार ने बच्चों को इस कार्यक्रम के माध्यम से बाघों के बारे में जानकारी दी और उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्या महवश पंजेतन ने बाघों की घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाई और उनके संरक्षण के प्रयासों के लिए विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में शिक्षिकाएं कल्पना ,एकता,स्वाति का सराहनीय योगदान रहा।