रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया का 25वी वर्षगांठ को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया का 25वी वर्षगांठ को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर। नगर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया का 25वी वर्षगांठ को रजत जयंती वर्ष एवम् वार्षिक अधिष्ठापन समारोह पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।नगर स्थित शुभम मंडप पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी 31100 मंडल अध्यक्ष रोटेरियन डीके शर्मा, रोटरी फाउंडेशन के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन हृदेश गुप्ता , रीजनल असिस्टेंट गवर्नर शरद चंद्र गुप्ता ,वरिष्ठ रोटेरियन शिवेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान हिमांशु शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी आकर्षित किया। सरदार अजीत सिंह चावला को नवांगत अध्यक्ष एवम् मनीष गर्ग को सचिव पद भार की जिम्मेदारी ग्रहण कराते हुए कॉलर पहनाकर शपथ दिलाई गई।निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन डॉ कुशाग्र सक्सेना ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए जनकल्याणकारी एवम् रचनात्मक कार्यों का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया।वहीं नवानगत अध्यक्ष सरदार अजीत चावला एवम् सचिव मनीष गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों सहित मौजूद लोगो का आभार प्रकट करते हुए उनके कार्यकाल में कई कार्यों की रूप रेखा के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 15 अगस्त पर संस्था द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। तीज महोत्सव में घोषित की गई रोटेरियन संजीव वर्मा की धर्मपत्नी मीनाक्षी वर्मा को महिलाओं ने तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया।इस उपलक्ष्य पर केक काटकर एवम् एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक माहौल में मनाया गया।इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन एस पी सलूजा,मयंक गुप्ता, गुरदीप सिंह चावला, रोमिंग, अनुपम गोयल, एसपी सलूजा, पूजा सलूजा, सुमित अग्रवाल, गगनदीप सिंह चावला, डा. आदित्य अग्रवाल, डा. मोनिका अग्रवाल, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: