
फलाहे आम चैरिटेबल के नि:शुल्क आई कैंप में 250 मरीजों की जांच
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
शेरकोट। फलाहे आम चैरिटेबल सोसाइटी शेरकोट ने आज मदरसा तालीमुल कुरान शेरकोट में एक आंखों निशुल्क चेकअप कैंप लगवा कर मरीजों की आंखों की जांच कराई और दवाइयां भी मुफ्त दी गई बारिश के बावजूद भी लोगों निशुल्क आई कैंप का लाभ उठाया जिसमें ढाई सौ मरीजों की आंखों की जांच हुई l
. जौली ग्रांट देहरादून से डॉक्टरों की टीम ने बुधवार सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आंखों की जांच की जिन मरीजों की आंख का परेशान होना है उन्हें चिन्हित करते हुए 25 मरीजों को अपने साथ जौली ग्रांट ले गए हैं 3 दिन बाद उनका ऑपरेशन करके वापस पहुंचा दिया जाएगा और नए 25 मई उसी गाड़ी से ऑपरेशन के लिए जोली ग्राउंड हॉस्पिटल देहरादून के लिए जाएंगे ऑपरेशन का सारा खर्च आना जाना सब सोसाइटी की तरफ से होगा फलाह ई आम चैरिटेबल सोसाइटी जनहित में इस तरह के प्रोग्राम करती रहती है सोसाइटी के सदर मौलाना अब्दुल्लाह कासमी मैं बताया हमारा मकसद आवाम कोफेज पहुंचाना है सोसाइटी आवाम की खिदमत के लिए ही बनाई गई है डॉ अनुज कुमार डॉक्टर सुबोध कुमार गुप्ता मनोज कुमार कुलेंद्र सिंह सुनील कुमार आदि डॉक्टर टीम में शामिल रहे ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमैन डॉ एम क्यू मलिक व सोसाइटी के सदर मौलाना अब्दुल्लाह कासमी ने संयुक्त रुप से निशुल्क आई कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया चेयरमैन कमरुल इस्लाम एसआई गौरव कुमार सुरजीत तोमर सोसाइटी के पदाधिकारी डॉक्टर मकसूद अंसारी हकीम मुकीम उद्दीन कारी शहजाद गुफरान राजा इमाम मौलाना गुफरान कारी वाहजुद्दीन मौलाना फरहत अर्जुन सिंह शेख वली उल्लाह प्रीतम सिंह असद अहमद जीशान सिद्दीकी मास्टर आरिफ अंसारी मोहम्मद अतीक कुरेशी आदि मौजूद रहे l