
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री व वित्तीय मंत्री को ज्ञापन भेजा
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश मंत्री गुर शरण सिंह मोहन एवम जिला महामंत्री उदित बंसल के नेतृत्व में तहसील धामपुर पहुंचा जहां आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार को देश के प्रधानमंत्री एवम वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जी एस टी काउंसलिंग की 47 वी बैठक में दैनिक उपयोग में आने वाली अति आवश्यक वस्तओं पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर आम आदमी पर मंगाई का बोझ देने का कार्य किया है।उन्होंने बताया कि जी एस टी काउंसलिंग की 47 वी बैठक में सभी प्रकार के अनब्रांडेड, प्रिपैकस ,प्रिलेवेल अनाज,अरहर दाल,गेहूं, चना,मुरमुरे,ऑर्गेनिक गुड़, आटा जैसी दैनिक उपयोग की वस्तओं पर 5 प्रतिशत कर ,मंडी समिति में खड़े अनाजो पर फूड लाइसेंस की अनिवार्यता, वेयर हाउस में रखे जाने वाले कृषि उत्पादनों पर 12 प्रतिशत,होटलों के 1000 रुपए के कमरों पर 12 प्रतिशत जी एस टी टैक्स, अस्पतालों पर 5000 रुपए से अधिक के बेड पर अतिरिक्त प्रतिशत कर लगाए जाने को अविलंब वापस लिया जाए।जिला महामंत्री उदित बंसल ने कहा कि छोटे व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार न्याय संगत नहीं है इसलिए व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए सरकार एक समान कानून को लाए।इस दौरान नगर अध्यक्ष कैलाश चंद मित्तल, नगर महामंत्री ललित गर्ग,उपाध्यक्ष संजीव जैन,संदीप अग्रवाल,पराग गुप्ता,सुनील शर्मा, प्रखर अग्रवाल सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।