उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी में किया जनसंवाद

 उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी में किया जनसंवाद

न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो रिपोर्ट

हल्द्वानी। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार आज हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने डीजीपी के सामने अपनी समस्याएं रखी. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा पब्लिक के साथ आज हमने जनसंवाद कार्यक्रम रखा था जिसमें कार्यक्रम में आए स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सारे पैरामीटर्स पर खरा उतरना साथी कार्यक्रम में लोगों ने जो समस्या बताई वह खास तौर पर ट्रैफिक और साइबर से जुड़ी घटनाओं से निर्धारित है उस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है.मानसून को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में आपदा ना आए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं अगर आ जाती है तो उससे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं साथ ही 2 साल के बाद चल रही कावड़ यात्रा पर बोलते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से चार धाम यात्रा संचालित की गई थी उसी तरह कावड़ यात्रा भी संचालित की जाएगी उत्तराखंड पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है साथी यात्रा के दौरान कोई भी छोड़ दो पैदा करेगा उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर 7 राज्यों की पुलिस के साथ हमने बैठक की है .कार्यक्रम में डीआईजी निलेश आनंद भरणे, एसएससी नैनीताल पंकज भट्ट सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: