
खेत पर काम कर रहे हैं किसान की बिजली का करंट लगने से मौत
*बता दे कि जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे हैं किसान की बिजली का करंट लगने से मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है*
*आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव मच्छमार निवासी रोहिताश खेत पर काम करने के लिए गया था में मोटर बंद करते समय करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई*
*घटना से परिजनों में कोहराम मच है मृतक के भाई राम सिंह ने बताया की उनकी खेती की जमीन गांव के पास में ही है उसका भाई रोहिताश धान की रोपाई के लिए खेत मे पानी भरने के लिए गया था मोटर चलाने के दौरान अचानक करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई*
*देखिये एक रिपोर्ट*