
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के साथ ग्राम मौजमपुर सादात का निरीक्षण किया
निर्माणाधीन पंचायत घर को अभिलेखों के आधार पर ही निर्मित कराने तथा नामांकन के अनुसार स्कूल में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

शमीम अहमद संपादक
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के साथ आज पूर्वाहन 11:00 बजे ग्राम मौजमपुर सादात का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम में निर्माणाधीन पंचायत घर के संबंध में उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिलेखों के आधार पर ही पंचायत घर का निर्माण कार्य संपन्न कराया जाए और किसी स्तर पर नियमों की अनदेखी न की जाए।
इस अवसर पर उक्त ग्राम में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की संख्या कम पाए जाने पर उन्होंने नामांकन के अनुसार बच्चों की संख्या बनाए रखने के निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों की स्कूल में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से भेंट करें और उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से निर्धारित समय अनुसार स्कूल में भेजने के लिए प्रेरित करें तथा गांव में एक भी बच्चा बिना नामांकन और शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न पाया जाए। निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई तथा अध्यापक गण भी उपस्थित पाए गए।